हिसार:पिछले दो दिनों से सूबे में तेज धूप खिल रही है. जिससे कई दिनों से ठंड से परेशान लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है, लेकिन ये धूप अधिक दिन तक नहीं रहेगी. मौसम विभाग ने बताया है कि हरियाणा का मौसम 23 जनवरी से बदलने वाला है और 24 जनवरी को बारिश होने की आशंका है. जिसकी वजह से आने वाले दिनों में सर्दी का सितम फिर बढ़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी से दक्षिण पूर्वी होने से राज्य में 23 जनवरी से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. जिससे 23 जनवरी की रात व 24 जनवरी को उत्तरी हरियाणा में कहीं-कहीं तेज हवा व गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: गोहाना में ठंड का कहर जारी, विजिबिलिटी हुई कम, वाहन चालकों को हो रही परेशानी