हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज बदल सकता है हरियाणा का मौसम, कल हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार रविवार के दिन हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इसके चलते रात में तपमान में गिरावट होगी और धुंध छाएगी.

hisar weather report 24 january
हरियाणा मौसम विभाग अपडेट

By

Published : Jan 23, 2021, 3:58 PM IST

हिसार:पिछले दो दिनों से सूबे में तेज धूप खिल रही है. जिससे कई दिनों से ठंड से परेशान लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है, लेकिन ये धूप अधिक दिन तक नहीं रहेगी. मौसम विभाग ने बताया है कि हरियाणा का मौसम 23 जनवरी से बदलने वाला है और 24 जनवरी को बारिश होने की आशंका है. जिसकी वजह से आने वाले दिनों में सर्दी का सितम फिर बढ़ेगा.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी से दक्षिण पूर्वी होने से राज्य में 23 जनवरी से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. जिससे 23 जनवरी की रात व 24 जनवरी को उत्तरी हरियाणा में कहीं-कहीं तेज हवा व गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: गोहाना में ठंड का कहर जारी, विजिबिलिटी हुई कम, वाहन चालकों को हो रही परेशानी

वहीं राज्य के पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में आंशिक बादल व कुछ स्थानों पर हवा के साथ छिटपुट बूंदा-बांदी की संंभावना है. इस दौरान रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है. 25 जनवरी के बाद राज्य में फिर से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट व सुबह के समय धुंध आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: किसानों की फसलों को मार रहा है 'पाला', मौसम वैज्ञानिक से जानें कैसे करें नुकसान से बचाव

बहरहाल दिन के तापमान ने लोगों को सर्दी से काफी राहत दी है. हिसार में दिन का तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं नारनौल में 25.8 डिग्री सेल्सियस तक दिन का तापमान पहुंच गया है. बदलते मौसम का गेहूं और सरसों की फसल को फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details