हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: 15 हजार की रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार, विजिलेंस विभाग की टीम ने की कार्रवाई - hisar news

हिसार विजिलेंस की टीम ने मिली शिकायत के आधार पर मार्केट कमेटी के एक क्लर्क को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. जिला उपायुक्त की अनुमति के बाद विजिलेंस विभाग ने कार्रवाई की.

हिसार विजिलेंस टीम एक्शन मोड में, क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

By

Published : Aug 22, 2019, 11:44 PM IST

हिसार:जिले की विजिलेंस टीम ने मार्केट कमेटी के एक क्लर्क को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी अनिल कुमार रानियां की मार्केट कमेटी में क्लर्क के पद पर तैनात था. शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हिसार विजिलेंस टीम ने क्लर्क को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: जलमग्न हुई पानीपत के किसानों की हजारों एकड़ फसल, 'धरती पुत्रों' ने सरकार से की ये मांग

हिसार विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि अनिल कुमार ने मार्केट में 46 नंबर दुकान के दुकानदार रघुबीर सिंह से 40 हजार रिश्वत की मांग की थी. जिसकी पहली किश्त 15 हजार आज देने के लिए सहमति बनी थी. रघुबीर सिंह ने इसकी शिकायत विजिलेंस हिसार को दी थी. जिसके बाद जिला उपायुक्त से अनुमति लेने के बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा. विजिलेंस विभाग ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details