हिसार: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश भर में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. शिक्षण संस्थानों को पहले ही 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. वहीं सभी प्रकार की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.
हिसार में भी कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया की जा रही है और जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. वहीं, हिसार का हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय और गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में 31 मार्च तक प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.
हालांकि, स्टाफ और विश्वविद्यालय परिसर में रहने वालों के लिए आवाजाही बरकरार रहेगी. वहीं अति आवश्यक कार्य होने पर संबंधित विभाग की अनुमति के बाद ही आम लोग अंदर जा सकते हैं.
विश्वविद्यालयों ने आम लोगों के लिए 31 मार्च तक यूनिवर्सिटी में प्रवेश किया वर्जित, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने खुद को किया सेल्फ आइसोलेट, दुष्यंत सिंह से की थी मुलाकात
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में सभी अस्पतालों को पहले ही खाली करवा दिया गया और अधिकतर छात्र घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रतिदिन हजारों लोग घूमने आते हैं. सभी लोगों से अपील की गई है कि 31 मार्च तक विश्वविद्यालय में आने के सभी कार्यक्रम स्थगित करें.
वहीं विदेशी वैज्ञानिक और छात्रों के विश्वविद्यालय में आने पर भी रोक लगाई गई है और उन्हें इस बारे में सूचित किया गया है. विश्वविद्यालय के छात्रों और स्टाफ के भी विदेशी दौरे स्थगित किए गए हैं. विश्वविद्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है.