हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान, नियम तोड़ने वालों को बांटे फूल - new motor vehicle act 2019

जब से प्रदेश में नया मोटर वाहन एक्ट लागू हुआ है, तभी से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. अब ट्रैफिक पुलिस द्वारा जगह-जगह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

जागरुकता अभियान

By

Published : Sep 15, 2019, 10:49 AM IST

हिसार:नए मोटर वाहन एक्ट में यातायात नियमों की उल्लंघन करने पर जहां चालान की राशि दस गुणा बढ़ा दी है. वहीं वाहन चालकों में अभी भी जागरुकता की कमी साफ दिख रही है. वाहन चालक चाहे खुद पुलिस के हों या किसी सरकारी विभाग के हों, सब ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं.

एसपी ने लोगों को किया जागरूक
हांसी में शानिवार को एसपी वीरेंद्र सिंह सांगवान खुद सड़क पर लोगों को जागरूक करने के लिए उतरे. इस दौरान पुलिसकर्मी, एडवोकेट, रोडवेज चालक बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते हुए मिले. जिस पर उन्हें फूल देकर समझाया गया.

सरकारी गाड़ी के चालक दिखे बिना सीट बेल्ट, देखें वीडियो

उनके साथ डीएसपी राजबीर सिंह सैनी, डीएसपी रोहताश सिहाग, ट्रैफिक इंचार्ज सुनील कुमार, महिला थाना एसएचओ पुष्पा सिहाग और पुलिसकर्मी थे. वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति फुल देकर जागरूक किया गया, ताकी भारी भरकम चालान से वो बच सकें, लेकिन इस दौरान काफी रोचक चीजें भी देखने को मिली.

बिजली निगम की सरकारी गाड़ी का चालक भी बिना सीट बेल्ट के मिला. हरियाणा रोडवेज बस का चालक बिना सीट बेल्ट के था. उन्हें जब एसपी ने रुकवाया तो चालक ने कहा कि बस में सीट बेल्ट ही नहीं है. जवाब सुनकर एसपी बोले की सीट बेल्ट लगवा लें, नहीं तो जब भारी चालान कटेगा तो जीएम साहब अपने आप लगवा देंगे.

ये है नया मोटर वाहन संशोधन कानून
बता दें कि 1 सितंबर से नया मोटर वाहन संशोधन कानून लागू होने के बाद यातायात नियमों को तोड़ने वालों को अब पहले के मुकाबले ज्यादा जुर्माना देना पड़ रहा है.

चंडीगढ़ में भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते पहले जो चालान 100 रूपये, 200 रूपये और 300 रूपये में देकर लोग आसानी से छूट जाते थे, अब वही चालान दोगुने से तीन गुने तक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- नए ट्रैफिक नियम के तहत चंडीगढ़ में अब तक काटे गए साढ़े 5 हजार चालान, 600 महिलाएं शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details