हिसार: स्वच्छता के मामले में हिसार ने बाजी मारी है. हिसार जिला स्वच्छता अभियान में अव्वल स्थान हासिल की है. हिसार के नगर निगम प्रशासन से हिसार के लोगों से फीड बैक लिया था जिसमें निगम की तरफ से स्थानीय लोगों से कई सवाल पूछे थे जिसमें हिसार जिला स्वच्छता अभियान में आगे आया है.
स्वच्छता में अव्वल हिसार
बता दें कि फीडबैक में 9,280 नागरिक फीडबैक के साथ प्रदेश में टॉप पर रहा है और ये अभियान 31 मार्च 2021 तक चलेगा. 8 जनवरी रात 8 बजे तक नेशनल स्तर पर करीब 21 लाख 83 हजार नागरिक फीडबैक लिए गए थे. हिसार के नगर निगम के अधिकारी चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने बताया कि नागरिक फीडबैक में अनिवार्य उम्र सीमा 18 वर्ष से 99 वर्ष है और फीडबैक 31 मार्च 2021 तक किए जाने हैं.
सीएम सिटी करनाल को भी छोड़ा पीछे
उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नागरिक फीडबैक का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर हिसार के प्रत्येक नागरिक सुझाव मांगे हैं, जिससे हिसार को स्वच्छता स्थान मिल सके. हिसार ने मुख्यमंत्री मनोहर की सिटी करनाल व पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सिटी रोहतक को पछाड़ दिया है.
ये जिले हैं स्वच्छता में ऊपर
1- हिसार- 9280
2- पंचकूला- 6341
3- गुरुग्राम - 2904
4- फरीदाबाद- 2499
5-रोहतक- 2571
हिसार के नागरिकों फीडबैक में देने होंगे इन सवालों के जवाब-
1- क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग ले रहा है.
2- आप अपने पड़ोस के स्वच्छता स्तर पर 0.10 के पैमाने पर अपने शहर को कितने अंक देना चाहेंगे.
3- क्या आप स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अपने शहर की रैंक जानते हैं.
4- क्या आपसे हमेशा अपने कचरा संग्राहक को सूखा और गीला कचरा अलग देने के लिए कहा जाता है.
5- क्या आप जानते हैं कि आप गूगल पर निकटतम सार्वजनिक शौचालय खोज सकते हैं.
6- आप अपने शहर के सार्वजनिक या सामुदायिक शौचालय या मूत्रालय के स्वच्छता स्तर पर 0.10 के पैमाने पर अपने शहर को कितने अंक देना चाहेंगे.
7- 0.10 के पैमाने पर आप अपने शहर को अपने व्यावसायिक व सार्वजनिक क्षेत्रों के स्वच्छता स्तर पर कितने अंक देना चाहेंगे.
8- क्या आप जानते हैं कि आप स्वच्छता के बारे में अपनी शिकायतों को उठाने और आगे बढ़ाने के लिए स्वच्छता ऐप स्थानीय ऐप का उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों ने पुलिस को दी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ मामला दर्ज करने की शिकायत