हिसार:जिले में कोरोना का कहर थमने के नाम नहीं ले रहा है. गांवों में भी कोरोना पैर पसारने लगा है. इसी के चलते गांवों में कोरोना सैंपलिंग के लिए गठित की गई टीमों ने कोरोना सैंपलिंग का कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिया है.
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि नागरिक अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अग्रोहा, निजी अस्पतालों तथा लैब के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर उपमंडल अस्पताल और सभी सीएचसी-पीएचसी पर सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है.
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा हांसी उपमंडल के नागरिक अस्पताल में 187 तथा आदमपुर में 145 लोगों के सैंपल लिए गए. इसी प्रकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारनौंद में 247, सिसाय में 54,सीसवाल में 277,आर्यनगर में 211, मंगाली में 439,बरवाला में 193, सोरखी में 136, तथा उकलाना में 248 लोगों के सैंपल लिए गए.