हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार STF की बड़ी कामयाबी, करनाल से बरामद की 1 करोड़ से ज्यादा की अफीम - Hisar STF weed recovered

हिसार एसटीएफ ने गुप्ता सूचना के आधार दो नशा तस्करों को काबू किया है. टीम ने इन नशा तस्करों को कर्ण फिलिंग स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 30 किलो से अधिक अफीम बरामद हुई है.

Karnal drug smuggler arrested
Karnal drug smuggler arrested

By

Published : Jan 15, 2021, 3:55 PM IST

करनाल:स्पेशल टास्क फोर्स (हिसार) द्वारा अंतर राज्य नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक और प्रभावशाली कार्रवाई की जा रही है. इसी में एसटीएफ हिसार की यूनिट ने दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में अफीम सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है.

टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दर्शन सिंह और दविंदर सिंह वासी पटियाला (पंजाब) को बीती रात के समय कर्ण फिलिंग स्टेशन नजदीक अंधेरा गांव करनाल यूपी बॉर्डर से नाकाबंदी करके काबू किया गया.

30 किलो से अधिक अफीम बरामद

करनाल पुलिस अधीक्षक ने बताया आरोपियों के कब्जे से ट्रक केबिन में से 8 लाख नगद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा एक 18 टायर ट्रक से 30 किलो 340 ग्राम अफीम बरामद की गई. आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धारा-18 सी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

आरोपी अफीम को गुवाहाटी (असम) से सस्ते दामों पर खरीद कर लाते थे और अलग-अलग राज्यों में महंगे दामों पर बेचते थे. मामले की आगामी जांच जारी है. बहरहाल ये एसटीएफ यूनिट हिसार का सहरानीय कदम है. नशे के खिलाफ व्यापक कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें-एक करोड़ रिश्वत मामला: तत्कालीन इंस्पेक्टर विशाल की रिमांड 3 दिन और बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details