हिसार: रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हिसार जिले के गांव खरकड़ी निवासी 24 वर्षीय जवान सुरेंद्र कालीरामना आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद (Hisar Soldier Martyr surender) हो गए. जिन्हें आज उनके पैतृक गांव खरखड़ी में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद सुरेंद्र कालीरामना की अंतिम यात्रा (Martyr Surender Last Journey) में बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग, नायब तहसीलदार और डीएसपी भी मौजूद रहे.
बता दें कि शहीद जवान सुरेंद्र 15 जुलाई को 20 दिनों की छुट्टी पर अपने गांव आए थे. 5 अगस्त को वह घर से दिल्ली से ड्यूटी के लिए निकल गए थे. 7 अगस्त को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के सर्च ऑपरेशन अभियान के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सुरेंद्र वीरगति को प्राप्त हो गए. सेना की तरफ से जवान सुरेंद्र की शहादत की खबर घर दी गई, जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई.