हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर में शहीद सुरेंद्र कालीरामना को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई - हिसार जवान शहीद सुरेंद्र कालीरामना

सोमवार दोपहर को हरियाणा के हिसार जिले के लाल शहीद सुरेंद्र कालीरामना को अंतिम विदाई दी गई. उरी सेक्टर में सेना के सर्च ऑपरेशन अभियान के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सुरेंद्र वीरगति को प्राप्त हो गए थे.

hisar soldier soldier surendra martyr
शहीद सुरेंद्र कालीरामना को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

By

Published : Aug 10, 2021, 2:17 PM IST

हिसार: रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हिसार जिले के गांव खरकड़ी निवासी 24 वर्षीय जवान सुरेंद्र कालीरामना आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद (Hisar Soldier Martyr surender) हो गए. जिन्हें आज उनके पैतृक गांव खरखड़ी में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद सुरेंद्र कालीरामना की अंतिम यात्रा (Martyr Surender Last Journey) में बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग, नायब तहसीलदार और डीएसपी भी मौजूद रहे.

बता दें कि शहीद जवान सुरेंद्र 15 जुलाई को 20 दिनों की छुट्टी पर अपने गांव आए थे. 5 अगस्त को वह घर से दिल्ली से ड्यूटी के लिए निकल गए थे. 7 अगस्त को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के सर्च ऑपरेशन अभियान के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सुरेंद्र वीरगति को प्राप्त हो गए. सेना की तरफ से जवान सुरेंद्र की शहादत की खबर घर दी गई, जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई.

जम्मू-कश्मीर में शहीद सुरेंद्र कालीरामना को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-जिन वीरों ने देश के लिए शहादत दी, उनका शौर्य भूल गया सिस्टम

सुरेंद्र के पिता बलबीर गांव में ही खेती करते हैं. जब सुरेंद्र छोटे थे तभी उनकी माता का निधन हो गया था. सुरेंद्र के शहीद होने की खबर परिवार और गांव में पहुंचीं तो पूरे गांव में शोक छा गया. जवान सुरेंद्र की आठ महीने पहले ही शादी जींद के खटखड़ गांव में हुई थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा का लाल विपिन यादव लेह में शहीद, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details