हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: अब सेक्टर 33 से नहीं निकलेगा गंदा पानी, 24 करोड़ की लागत से बनेगा नाला - Hisar Sector 33 Dirty Water Problem Solution

हिसार के सेक्टर में अब लोगों को गंदे और बदबूदार पानी के जलभराव से निजात मिलेगा. इसके लिए वहां पर 24 करोड़ रुपये लागत से नाले का निर्माण किया जाएगा.

Hisar Sector 33 Dirty Water Problem will be Solve
Hisar Sector 33 Dirty Water Problem will be Solve

By

Published : Jul 11, 2020, 8:25 PM IST

हिसार: जिले के सेक्टर 33 के निवासी जनस्वास्थ्य विभाग के द्वारा छोड़े जा रहे सीवरेज के गंदे पानी से परेशान है. इसको लेकर रेजीडेंट वेलफेयर असोसिएशन ने केंद्रीय भैंस फार्म के निदेशक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और जनस्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन सौंपा है.

इसके अलावा सीएम मनोहर लाल और एनजीटी को पत्र लिखकर इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई है. इसी समस्या के लेकर शनिवार को जनस्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीम के साथ उस जगह का निरीक्षण किया.

रेजीडेंट वेलफेयर असोसिएशन के प्रधान राजपाल नैन ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस जगह के बारे में बताया गया है. इस पर उन्होंने बताया कि ये जमीन प्राधिकरण की है और इस जगह पर सेक्टर के लिए 150 फुट चौड़े रोड का निर्माण किया जाना है, लेकिन ये काम अभी तक नहीं हो पाया है.

निरीक्षण के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के एसई टीआर पंवार ने इस बात को माना कि ये नाला वास्तव में सेक्टरवासियों के लिए एक गंभीर समस्या है और इस प्रकार के बदबूदार माहौल में रह पाना असंभव है. एसई ने करीब एक घंटे मौके का निरीक्षण करने के बाद एचएसवीपी अधिकारियों और फार्म निदेशक डॉ. सतबीर सिंह के साथ बैठक कर रेजीडेंट वेलफेयर असोसिएशन को आश्वस्त किया कि इस समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- शनिवार को गुरुग्राम में कोरोना के 125 नए मामले आए सामने

उन्होंने बताया कि शहर से निकलने वाले सीवरेज के गंदे पानी के स्थाई समाधान के लिए पक्का नाला बनाने के लिए करीब 24 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हो चुका है और इसका टेंडर होने के बाद करीब 2-3 साल में नाले का निर्माण हो जाएगा. एसई ने असोसिएशन को ये भी आश्वासन बरसात के दिनों में गंदे पानी को वहां जमा होने नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details