हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राशन के लिए आवेदन करने वालों के घर पहुंचे हिसार एसडीएम, कई आवेदन मिले अपात्र - hisar coronavirus

हिसार में कई अपात्र लोगों ने राशन के लिए आवेदन किया, जिसके बाद एसडीएम ने कई लोगों के घरों का निरीक्षण किया. उन्होंने भोजन की लिस्ट से कई लोगों के नाम काटे.

Hisar SDM reached home of those applying for ration
Hisar SDM reached home of those applying for ration

By

Published : May 1, 2020, 8:52 PM IST

हिसार: लॉकडाउन में जरुरतमंदों को सरकार सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से फ्री राशन उपलब्ध करवा रही है, लेकिन कई अपात्र लोगों ने भी राशन लेने के लिए अपने आवेदन कर दिए.

एसडीएम डॉ. जितेन्द्र सिंह ऐसे ही अपात्र लोगों की पहचान करने के लिए निकल पड़े. शहर में आवेदन करने वाले कई लोगों के आवास में जाकर एसडीएम ने निरीक्षण किया.

इस दौरान करीब तीस मकानों में एसडीएम गए जिनमें से ज्यादातर लोग अपात्र मिले. कुछ लोग किराये पर रहते थे जिनके मकान मालिकों को इस महीने का किराया ना लेने के निर्देश दिए.

एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हांसी शहर में जरुरतमंदों को प्रशासन सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सूखा राशन वितरित कर रहा है, लेकिन कुछ अपात्र लोगों ने भी आवेदन कर लिस्ट में नाम जुड़वा दिया है. ऐसे ही लोगों के कारण प्रशासन को परेशान उठानी पड़ रही है और सर्वे में भी देरी हो रही है.

बोगाराम कॉलोनी और मंडी सैनियान में कई मकानों में एसडीएम गए और लोगों से पूछताछ भी की. कई लोगों के घरों में फ्रीज, टीवी व अन्य संसाधन मिले, जिनके नाम एसडीएम ने तुरंत लिस्ट से काटने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details