हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: कोरोना के मद्देनजर SDM ने की मैरिज पैलेस और बैंक्वेट हॉल संचालकों के साध बैठक - Hisar SDM Meeting on Corona

हिसार में एसडीएम अश्वीर नैन ने मैरिज पैलेस तथा बैंक्वेट हॉल संचालकों की बैठक की है. ये बैठक कोरोना महामारी के दौरान समारोह में भीड़ इकठ्ठी ना हो इसके लिए कई दिशा निर्देश दिए हैं.

hisar SDM held meeting with operators of Marriage Palace and Banquet Hall
hisar SDM held meeting with operators of Marriage Palace and Banquet Hall

By

Published : Oct 17, 2020, 10:52 PM IST

हिसार: कोरोना महामारी को देखते हुए एसडीएम ने एक बैठक की है. एसडीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शादी समारोह व अन्य आयोजनों में अधिक भीड़ संक्रमण का कारण बन सकती है. इसलिए मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हॉल संचालक सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पूर्ण रुप से पालन करें.

बता दें कि एसडीएम अश्वीर नैन ने मैरिज पैलेस तथा बैंक्वेट हॉल संचालकों की बैठक की थी. एसडीएम अश्वीर नैन ने कहा कि सभी मैरिज पैलेस और बैंक्वेट हॉल संचालकों द्वारा सुनिश्चित किया जाए की सरकार के दिशा-निर्देश दरकिनार न हो और मास्क व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाए.

आयोजनों में निर्धारित संख्या से अधिक लोग एकत्रित ना हों. नियमों की अनदेखी की शिकायत मिलने पर मैरिज पैलेस या बैंक्वेट में लगे सीसीटीवी कैमरे भी प्रशासन खंगालेगा ताकि आयोजनों में जुटी भीड़ नजर आ सके. प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि अधिक लोग नजर आए तो मैरिज पैलेस संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. प्रशासनिक अधिकारी बिना मास्क कार्यक्रम में आने वाले लोगों पर कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें- खरखौदा: सिंचाई विभाग के जेई से गन प्वाइंट पर बाइक छीनकर फरार हुए बदमाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details