हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा पर योगेंद्र यादव का निशाना, सीएम को दी बहस की चुनौती

योगेंद्र यादव ने कहा कि जन सरोकार यात्रा मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का एक जवाब है. इस यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री के किए विकास कार्यों के दावों की हकीकत लोगों के जरिए पता कर रहे हैं.

स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव

By

Published : Sep 7, 2019, 11:11 AM IST

Updated : Sep 7, 2019, 12:54 PM IST

हिसार: स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव ने जन सरोकार यात्रा के तहत लोगों के सामने अपनी योजनाओं को रखा. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. योगेंद्र यादव ने जेजेपी-बीएसपी गठबंधन के टूटने पर तंज कसा.

योगेंद्र यादव की जन सरोकार यात्रा
इससे पहले उन्होंने राजस्थान की सीमा से लगते बुड़ाक गांव का दौरा किया. यहां के किसान पीने और सिंचाई के पानी को लेकर धरना दे रहे हैं. योगेंद्र यादव ने किसानों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

विधानसभा चुनाव को लेकर जानें क्या कहा योगेंद्र यादव ने

जन आशीर्वाद यात्रा को जवाब?
योगेंद्र यादव ने कहा कि जन सरोकार यात्रा मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का एक जवाब है. इस यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री के किए विकास कार्यों के दावों की हकीकत लोगों के जरिए पता कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री को समापन कार्यक्रम का न्योता
योगेंद्र यादव ने कहा कि इस यात्रा का समापन मुख्यमंत्री की विधानसभा करनाल में बड़ी जनसभा कर किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी बुलावा भेजा है ताकि आमने-सामने बैठकर संवाद कर सकें.

चुनाव के लिए तैयार?
विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर योगेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने चुनाव के लिए कमर कस ली है. हरियाणा में सबसे पहले उन्होंने अपने उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है.

गन्नौर का उम्मीदवार निष्कासित
गन्नौर के उम्मीदवार की सदस्यता को रद्द करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम विचारधारा को मानने वाले लोग हैं. हमारे प्रत्याशी ने चुनाव में प्रचार के लिए शराब बांटने की योजना बना रखी थी. जिसकी शिकायत मिलने पर हमने जांच करवाई, जो सही मिली. इसी आधार पर उनकी उम्मीदवारी को रद्द करते हुए पार्टी से निष्कासित किया गया है.

ये भी पढ़ें- सिरसा जिले में बीजेपी के टिकट पर मारामारी, 5 विधानसभा सीटों पर 27 प्रत्याशियों ने ठोंका दावा

योगेंद्र ने गठबंधन को बताया दलदल
गठबंधन के सवाल पर योगेंद्र यादव ने कहा कि हम इस दलदल का हिस्सा नहीं बनना चाहते. गठबंधन देश और प्रदेश की जनता के साथ छलावा है. उन्होंने कहा कि हम विचारधारा की लड़ाई को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं और इन्हीं मुद्दों के आधार पर अकेले चुनाव लड़ेंगे.

Last Updated : Sep 7, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details