हिसार: जिले के सरसौद गांव से एक 20 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती रात गांव के ही खेत में युवक की किसी ने तेजधार हथियार से उसकी हत्या की है. सुबह जब परिजन मौके पर पहुंचे तो खेतों में चारपाई के पास युवक का शव खून से लथपथ मिला.
मृतक युवक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है और वो हर रोज खेतों की रखवाली के लिए वहीं पर सोता था. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी और फोरेंसिक की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.