हिसार:रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर रोडवेज की हिसार डिपो की तालमेल कमेटी के बैनर तले गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. गेट मीटिंग में भारी संख्या में कर्मचारियों ने भागीदारी की. गेट मीटिंग में कर्मचारियों के रोष को देखते हुए डिपो महाप्रबंधक ने तालमेल कमेटी को बातचीत के लिए बुलाया.
महाप्रबंधक के बुलावे में तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए पहुंचा. महाप्रबंधक के साथ तालमेल कमेटी की मीटिंग सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. मीटिंग करीब 2.30 घंटे तक चली. मीटिंग में महाप्रबंधक द्वारा तालमेल कमेटी के ऊपर लगाए गए आरोपों पर जिसमें कहा गया था कि मेरे पास कोई काम पेंडिंग नहीं है और कुछ लोग नाजायज दबाव बनाकर गलत काम करवाना चाहते हैं, को लेकर तालमेल कमेटी ने अपना पक्ष रखा और करीब 7-8 माह से पेंडिंग केसों की फाइलों की सूची महाप्रबंधक के सामने रखी.
सूची रखने के बाद तालमेल कमेटी ने महाप्रबंधक से पेंडिंग केसों की फाइलों को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहे तो महाप्रबंधक ने स्वीकार किया कि भविष्य में इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा और कोई काम लम्बित नहीं होगा.