हिसार:जिले में गुरुवार को रोडवेज कर्मचारियों ने रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के बैनर नीचे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों नेताओं का कहना है कि हिसार रोडवेज महाप्रबंधक का तबादला किया जाना चाहिए. क्योंकि वे उनकी मांगों को पूरा नहीं रहे है.
इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा रोडवेज के कर्मचारियों की अनेकों समस्याए हैं. जिसको लेकर कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर जीएम को ज्ञापन दे चुके है, लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जीएम ने दो दिन पहले कर्मचारियों को बुलाकर उनकी सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वाशन दिया था. दो दिन बीत जाने के बाद भी उनकी समस्याओ का कोई समाधान नहीं हुआ है. जिसके चलते आज फिर हम अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए है.
पहले भी दिया था धरना, नहीं हुआ समाधान
उन्होंने बताया कि मागों को लेकर पहले भी धरना दिया था, लेकिन उनकी समस्याओं को कोई हल नहीं हुआ. कर्मचारी नेताओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं की जाती तो जल्द ही कोई बडा फैसला लिया जाएगा. हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान राजपाल नैन ने कहा कि हिसार रोडवेज महा प्रबंधक का तबादला किया जाना चाहिए क्योकि वे उनकी मांगों को पूरा नहीं रहे है.