हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: अपनी मांगों को लेकर फिर धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारी

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर हमारी लंबित मांगों और समस्याओं को जल्द से पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी डिपू भी बंद कर सकते है. जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी.

hisar roadways protest for employee favor demand
अपनी मांगों को लेकर फिर धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारी

By

Published : Aug 20, 2020, 5:37 PM IST

हिसार:जिले में गुरुवार को रोडवेज कर्मचारियों ने रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के बैनर नीचे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों नेताओं का कहना है कि हिसार रोडवेज महाप्रबंधक का तबादला किया जाना चाहिए. क्योंकि वे उनकी मांगों को पूरा नहीं रहे है.

इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा रोडवेज के कर्मचारियों की अनेकों समस्याए हैं. जिसको लेकर कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर जीएम को ज्ञापन दे चुके है, लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जीएम ने दो दिन पहले कर्मचारियों को बुलाकर उनकी सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वाशन दिया था. दो दिन बीत जाने के बाद भी उनकी समस्याओ का कोई समाधान नहीं हुआ है. जिसके चलते आज फिर हम अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए है.

अपनी मांगों को लेकर फिर धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारी, देखिए वीडियो

पहले भी दिया था धरना, नहीं हुआ समाधान

उन्होंने बताया कि मागों को लेकर पहले भी धरना दिया था, लेकिन उनकी समस्याओं को कोई हल नहीं हुआ. कर्मचारी नेताओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं की जाती तो जल्द ही कोई बडा फैसला लिया जाएगा. हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान राजपाल नैन ने कहा कि हिसार रोडवेज महा प्रबंधक का तबादला किया जाना चाहिए क्योकि वे उनकी मांगों को पूरा नहीं रहे है.

कर्मचारी नेताओं ने कहा रोडवेज के कर्मचारियों की समस्याए है इसकी मांग को लेकर जीएम को ज्ञापन दे चुके है परंतु उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जीएम को कर्मचारियों को बुलाकर उनकी सभी समस्याओं को दूर करना चाहिए.

क्या हैं कर्मचारियों की मांगें?

रिटायर कर्मचारियों को उनका लाभ मिलना चाहिए. कमचारी के वार्षिक वेतन में बढोतरी की जानी चाहिए 2016 में ड्राइवर भर्ती हुए उन्हे एक्टेशन दी जानी चाहिए. उनका पेडिंग वेतन भी दिया जाए. 9 साल से जो कम्यूटर आपरेटर काम कर रहे हैं उन्हें एक्टेशन दिया जाए. बकाया वेतन दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 35-35 साल से नौकरी करके रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को पेंशन मिलनी चाहिए. जीपीएफ, जीआईएस मिलना और कर्मचारियों के दस महीने की छुटियों के रुपये मिलने चाहिए.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा की राजनीति में इनेलो का अस्तित्व हुआ खत्म- दीपेंद्र हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details