हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा परिवहन विभाग की चैकिंग टीम को रोडवेज बस चालक ने की कुचलने की कोशिश - हरियाणा परिवहन विभाग चैकिंग टीम

हिसार में परिवहन विभाग की चैकिंग टीम (haryana roadways ticket checking team) को रोडवेज बस के ड्राइवर ने ही कुचलने का प्रयास किया है. आरोपी ड्राइवर ने चैकिंग टीम की गाड़ी पर बस चढ़ाने की कोशिश की.

hisar roadways bus
hisar roadways bus

By

Published : Aug 21, 2021, 5:46 PM IST

हिसार:बरवाला में परिवहन विभाग की चैकिंग टीम (hisar roadways ticket checking team) पर फिर से हमले करने वारदात हुई है. दरअसल आरोप है कि आरटीआई की टीम इंपाउंड की गई ओवरलोड गाड़ी को बरवाला बस स्टैंड पार्किंग में खड़ा करने गई थी. बस स्टैंड परिसर में गाड़ी पार्क करने के बाद वहां मौजूद अड्डा इंचार्ज के साथ टीम की कहासुनी हुई और आरोप है कि अड्डा इंचार्ज सुरेश पुनिया नशे में धुत था और उसने छह सात अन्य लोगों के साथ मिलकर आरटीआई की टीम पर हमला किया.

आरोपी ने एक निजी बस से कर्मचारियों को कुचलने की कोशिश की. बता दें कि, हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ओवरलोड गाड़ी को इंपाउंड करने के बाद आरटीआई की टीम गाड़ी को या तो नजदीकी बस स्टैंड परिसर पर खड़ा करती है या फिर नजदीकी थाने में. इसी नियमानुसार टीम ने बस स्टैंड में गाड़ी को पार्क करने के कागजात वहां कर्मचारी को दिए तो वहां मौजूद अड्डा इंचार्ज सुरेश पूनिया समेत 7 लोगों ने टीम पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

इतना ही नहीं आरटीए टीम के कर्मचारी जब वहां से बचकर निकलने के लिए बोलेरो गाड़ी में जाने लगे तो बस स्टैंड परिसर में खड़ी निजी बस से टीम की गाड़ी को बुरी तरह से टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की गई. गाड़ी के ऊपर बस चढ़ाने की कोशिश के बाद बस फुटपाथ से साइड में निकल गई और पेड़ से टकरा गयी. इस हमले में आरटीए टीम के सेवादार जितेंद्र, सुधीर, सिपाही संदीप और बोलेरो चालक संदीप को चोटें आई हैं. फिलहाल इन कर्मचारियों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है.

आरटीआई टीम में शामिल कर्मचारी ड्राइवर संदीप सिंह ने आरोप लगाए कि अड्डा इंचार्ज शराब के नशे में धुत था. इन लोगों ने परिवहन निरीक्षक और उसके स्टाफ की पिटाई भी की. जब टीम गाड़ी में बैठ कर जाने लगी तो आरोपितों ने बस अड्डे के भीतर ही खड़ी एक प्राइवेट बस से उन्हें कुचलने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में छात्राओं के दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO वायरल

पुलिस ने परिवहन निरीक्षक कृष्ण सिंह की शिकायत के बाद बरवाला बस अड्डा के इंचार्ज सुरेश कुमार पुनिया सहित 6-7 अन्य लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, कार्यालय के स्टाफ को घायल करने और बोलेरो गाड़ी पर बस चढ़ाने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details