हिसार: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर-पूर्व से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण हरियाणा में ठंड प्रचंड रूप ले चुकी है. हिसार में ठंड ने सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां रात के वक्त पारा जमाव बिंदू से नीचे माइनस 1.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है. इससे पहले साल 1973 में 29 दिसंबर की रात को हिसार में माइनस 1.5 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
हिसार के अलावा नारनौल का तापमान भी गुरुवार को शून्य से नीचे माइनस 0.5 और रेवाड़ी का पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया. रेवाड़ी के बावल स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 0.0 रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि, ये पारा इस सर्द मौसम का सबसे कम तापमान है.