हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में सर्दी ने तोड़ा सालों पुराना रिकॉर्ड, -1.2 डिग्री तक लुढ़का तापमान - हिसार तापमान गिरा

हिसार में ठंड ने सालों पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीती रात हिसार में तापमान -1.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है.

hisar minus temperature
हिसार में सर्दी ने तोड़ा सालों पुराना रिकॉर्ड, -1.2 डिग्री तक लुढ़का तापमान

By

Published : Jan 1, 2021, 10:41 AM IST

हिसार: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर-पूर्व से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण हरियाणा में ठंड प्रचंड रूप ले चुकी है. हिसार में ठंड ने सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां रात के वक्त पारा जमाव बिंदू से नीचे माइनस 1.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है. इससे पहले साल 1973 में 29 दिसंबर की रात को हिसार में माइनस 1.5 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

हिसार के अलावा नारनौल का तापमान भी गुरुवार को शून्य से नीचे माइनस 0.5 और रेवाड़ी का पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया. रेवाड़ी के बावल स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 0.0 रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि, ये पारा इस सर्द मौसम का सबसे कम तापमान है.

ये भी पढ़िए:बढ़ने वाली है ठंड, जानिए कितना रहेगा आपके शहर का तापमान

मौसम विभाग की मानें तो आसमान साफ रहने, हिमालय क्षेत्र से पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. जम्मू, कश्मीर और हिमाचल से हवा का रुख बदलने से दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है. जिसकी वजह से आने वाले दिनों में ठंड और भी ज्यादा बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details