हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बढ़ाई गई हिसार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, सदी वर्दी में घूम रही पुलिस - haryana on alert jaish letter

हिसार से आने जाने वाली सभी गाड़ियों और यात्रियों की चेकिंग की जा रही है. 24 घंटे स्टेशन पर पुलिस तैनात है जो हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है.

बढ़ाई गई हिसार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा

By

Published : Sep 16, 2019, 10:35 PM IST

हिसार: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से जारी की गई धमकी भरी चिट्ठी के बाद से हरियाणा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. खासकर रेलवे स्टेशनों पर पैनी नजर रखी जा रही है. हिसार रेलवे स्टेश पर भी एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सभी ट्रेनों और यात्रियों पर रखी जा रही नजर
हिसार से आने जाने वाली सभी गाड़ियों और यात्रियों की चेकिंग की जा रही है. 24 घंटे स्टेशन पर पुलिस तैनात है जो हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है. पुलिस के मुताबिक हिसार से होकर लगभग 52 से 53 ट्रेन है जो हर रोज निकलती हैं. सभी ट्रेनों पर नजर रखी जा रही है साथ ही यात्री और उनके सामान की भी चेकिंग की जा रही है.

24 घंटे पुलिस दे रही स्टेशन पर पहरा
इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हिसार रेलवे स्टेशन को मिली धमकी के बाद सुरक्षा को बढ़ाया गया है. रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की चेकिंग की जा रही है. जिसके साथ-साथ यहां रुकने वाली ट्रेनों की चेकिंग भी की जा रही है. जिससे आतंकी संगठन अपने मंसूबों में कामयाब न हो सके.

धमकी भरे पत्र के बाद हरियाणा में अलर्ट

ये भी पढ़िए:धमकी भरी चिट्ठी के बाद बढ़ाई गई अंबाला रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, 24 घंटे पुलिस कर रही निगरानी

जैश के नाम पर कराची से चिट्ठी
बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद की ओर से रोहतक स्टेशन सुपरिटेंडेंट को एक पत्र भेजा गया है. पत्र में लिखा गया है कि हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे. 8 अक्टूबर को मुम्बई सिटी, चेन्नई, बंगलौर, भोपाल, रेलवे स्टेशन आदि, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा सहित हिंदुस्तान के कई प्रदेशों में रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को बम से उड़ा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details