हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: नियमों को ताक पर रखकर चल रही थी कक्षाएं, 3 स्कूलों को नोटिस जारी - हिसार स्कूल छापेमारी

सरकार की सख्ती के बावजूद भी निजी स्कूल संचालक स्कूल खोलने से नहीं हिचकिचा रहे हैं. शनिवार को हिसार में जिला शिक्षा अधिकारी ने 17 स्कूलों में निरीक्षण किया. इस दौरान 3 निजी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं लगती मिलीं.

Hisar:private schools are violating rule , notice is issued to 3 schools
हिसार: नियमों को ताक पर रखकर चल रही कक्षाएं, 3 स्कूलों को नोटिस जारी

By

Published : Apr 18, 2021, 8:30 AM IST

हिसार:जिले में निजी स्कूलों को ना कोरोना का डर है और ना सरकार के आदेश की परवाह है. बता दें कि सरकार की सख्ती के बावजूद भी निजी स्कूल संचालक स्कूल खोलने से नहीं हिचकिचा रहे हैं. शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने 17 स्कूलों में निरीक्षण किया. इस दौरान 3 निजी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं लगती मिलीं.

बता दें कि शिक्षा विभाग की टीम ने जब निजी स्कूल संचालकों से कक्षाएं लगाने का कारण पूछा तो उनकी तरफ से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद शिक्षा विभाग की टीम ने तीनों निजी स्कूल संचालकों को नोटिस जारी करने के आदेश दे दिए. विभाग की ओर से तीनों स्कूल संचालकों को सोमवार को नोटिस भेजे जाएंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में नियमों को ताक पर रखकर संचालकों ने खोले पहली से आठवीं तक के निजी स्कूल

छापे के दौरान अधिकारियों ने पाया कि तीन सरकारी स्कूलों में परीक्षा चल रही थी. शिक्षा विभाग की टीम ने तीन सरकारी स्कूलों को परीक्षा खत्म होने के बाद छुट्टी करने के आदेश जारी कर दिए.

शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं कि सोमवार से सरकारी और निजी स्कूलों की जांच की जाएगी. अगर उसके बाद भी नियमों का उल्लंघन हुआ तो संबंधित स्कूलों की फाइल को मान्यता रद्द करने के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल बंद करने के फैसले का किया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details