हिसार: जिले के एक निजी अस्पताल द्वारा कारोना संक्रमित के शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजते समय लापरवाही का मामला सामने आया है. इसका खुलासा भी अंतिम संस्कार करने के दौरान हुआ. शव को श्मशान में जब नगर निगम कर्मियों ने अंतिम संस्कार के लिए खोला, तो पाया कि संक्रमित महिला का शव बिना पैक किए ही अस्पताल द्वारा दिया गया.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी ऑक्सीजन की कमी से मौत: मृतकों के परिजनों से मिले कैप्टन अजय यादव, CMO पर लगाए आरोप
नगर निगम कर्मचारियों ने अधिकारियों से की शिकायत
निगम कर्मियों ने निजी अस्पताल की इस लापरवाही के बारे में निगमायुक्त को अवगत करवाया. नियमानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किसी भी कोरोना संक्रमित शव को पीपीई किट में पैक करने के बाद देना होता है. पैक करने के बाद पीपीई किट में केवल मृतक का चेहरा दिखाई देता है. बता दें कि, मृतक महिला आजाद नगर की रहने वाली थी. वो पिछले 2 से 3 दिन से कैंप चौक स्थित निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी.
शनिवार को हिसार में मिले 857 कोरोना केस
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को रिकॉर्ड 940 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. शनिवार को भी रिकॉर्ड 857 केस मिले थे. जिले में नौ मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है. रविवार को 326 मरीज कोरोना की जंग जीत का घर लौटे. वहीं अब कुल कोविड-19 मौत का आंकड़ा 392 हो गया है.