हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में स्पा सेंटर में छापेमारी से मचा हड़कंप, पुलिस ने चार को हिरासत में लिया - सिविल अस्पताल हिसार

हिसार में होटल और स्पा सेंटर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार लोगों को कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर और होटल में अनैतिक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा था.

Raid in spa center in Hisar
Raid in spa center in Hisar

By

Published : Mar 11, 2023, 6:37 PM IST

हिसार: हिसार के नए एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कार्यभार संभालते ही दूसरे दिन होटल और स्पा सेंटर पर रेड की. उनकी इस कार्रवाई से शहर में अनैतिक व गैर कानूनी धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया. हिसार मे स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक कार्य करने वालों का भंडाफोड़ करते हुए होटल मालिक सहित तीन युवतियां संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार की गई हैं. पुलिस ने चारों लोगों को बस में बिठाकर थाने ले गई और तीनों युवतियों का सिविल अस्पताल हिसार में मेडिकल करवाया गया.

डीएसपी अशोक ने एडीजीपी के निर्देश पर पुलिस टीम के साथ हिसार बस स्टैंड के पास बने होटल व साथ बने स्पा सेंटर पर छापेमारी की. रेड पड़ने के दौरान दो लड़कों के साथ ही चार लड़कियां को आपत्तिजनक अवस्था में पाया. स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत मे पकड़ी गई लड़किया छत्तीसगढ़, बंगाल, उत्तर प्रदेश व नेपाल की रहने वाली है. पुलिस टीम ने दो होटल मालिकों व स्पा सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

छापेमारी के दौरान स्पा सेंटरों के संचालकों व अनैतिक गतिविधियों में शामिल लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला. औचक कार्रवाई से स्पा संचालकों में हड़कंप मच गया व पुलिस की एकाएक व सुनियोजित छापामारी से सभी अनैतिक गतिविधियों में शामिल लोगों को भागने का मौका नहीं मिल पाया. मौके से तकरीबन 10 लोगों को काबू में किया गया है.

यह भी पढ़ें-पलवल राशन डिपो पर फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, राशन वितरण में घोटाले का आरोप

स्पा सेंटरों के संचालक और होटल मालिक से पूछताछ की गई. संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. अन्य को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. एडीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब शहर में अनैतिक कार्य करने वालों पर अथवा गैर कानूनी कार्य के लिये स्थान देने व गलत कार्यों में किसी भी तरह की सहभागिता पाये जाने पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details