हिसारःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के आह्वान के बाद उकलाना में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला. लोग सिर्फ मेडिकल और किराने की संबंधित जरूरी वस्तुओं को लेने के लिए ही घरों से बाहर निकले अन्यथा घरों में बंद दिखाई दिए. पुलिस नाकों पर पुलिस तैनात रही और आवागमन करने वाले लोगों से सख्ती से पूछताछ करती दिखाई दी.
वहीं जिला पुलिस हिसार के द्वारा कोरोना महामारी के संबंध में केंद्र और राज्य सरकार के आदेशों और जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत थाना आजाद नगर हिसार में अभियोग अंकित किया. वहीं 96 छोटे बड़े वाहनों के चालान किए गए और 11 वाहन इंपाउंड किए गए है. वहीं मंगलवार को जिला पुलिस द्वारा 9 अभियोग अंकित कर 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था.
जिला पुलिस हिसार ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के निर्देशों की पालना करने में लोगों से सहयोग की अपील की है. साथ ही जिला पुलिस को भी अत्यावश्यक सेवाओ में लगे कार्मिकों के साथ सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है.