हिसार:ग्राम सचिव की परीक्षा में नकल करवा रहे तीन 'मुन्ना भाई' पकड़े गए हैं. वहीं 9 जनवरी को भी तोशाम रोड पर स्थित सेंट कबीर स्कूल में चल रही ग्राम सचिव की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी ब्लू टूथ का इस्तेमाल करते पकड़ा गया था.
वहीं अब रविवार को मॉडल टाउन के सरकारी स्कूल से भी नकल का मामला सामने आया है. स्कूल के बाहर गाड़ी में दो युवकों को प्रश्नपत्र के साथ पकड़ा गया और उनके अन्य साथी को ब्लू टूथ उपकरण के साथ परीक्षा केंद्र से धरा गया. तीनों को पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई है.