हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: लॉकडाउन में पुलिस ने होटल पर मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले दो युवक और 2 युवतियां - हिसार देह व्यापार भंडाफोड़

हिसार:कृष्णा नगर स्थित एक होटल में देह व्यापार की सूचना मिलने पर डीएसपी हेड क्वार्टर अशोक कुमार, एएसपी उपासना और अर्बन एस्टेट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बोगस ग्राहक की मदद से देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है.

Hisar- Police busted Prostitution gang
हिसार:पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का किया भंडाफोड़

By

Published : May 15, 2021, 9:48 AM IST

हिसार:जिले में पुलिस को देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि जिले के कृष्णा नगर स्थित एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने नकली ग्राहक की मदद लेकर होटल पर छापा मारा. बताया जा रहा है कि पुलिस ने होटल मालिक सुरेश कुमार, होटल मैनेजर विवेक, 2 युवक और 2 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है.

पुलिस ने देह व्यापार के मामले में बरवाला और हांसी निवासी दो युवतियों तथा हिसार निवासी दो युवकों के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाने में धारा 269, 270, 188 और डीएम एक्ट 2005 के तहत केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:हांसी पुलिस ने भाग्यश्री मार्केट में मारी रेड, देह व्यापार का किया भंडाफोड़

पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के समय में आरोपी होटल तक कैसे पहुंचे यह भी जांच का विषय है. पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन में बिना जांच के किसी को सड़कों पर नहीं निकलने दिया जाता है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में अगर और भी नाम निकलकर सामने आते हैं तो इनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:पानीपत: कैफे में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details