हिसार: चोरी और लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देकर प्रदेश के कई जिलों में आतंक मचाने वाले एक गैंग के 6 सदस्यों को पकड़ने में हिसार पुलिस ने सफलता हासिल की है. पकड़े गए 6 आरोपियों में से 4 आरोपी चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे, जबकि दो आरोपी चोरी के सामान को कबाड़ में बेचकर ठिकाने लगाते थे.
बता दें कि 6 में से 3 आरोपियों को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था और बाकी के 3 आरोपियों को पूछताछ के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है.
डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि चार आरोपी प्रदेश भर में चोरी करते थे. हिसार, बरवाला, भिवानी, रोहतक, लाखन माजरा, तोशाम सहित प्रदेशभर के कई थानों में आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि विजय और सोनू कबाड़ बेचने का काम करते थे और चोरी के सामान को आगे सस्ते रेट पर बेच देते थे. डीएसपी ने बताया कि विजय, सोनू और राहुल को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और बाकी तीन आरोपियों को अभी रिमांड पर लिया गया है.