हिसार: हरियाणा पुलिस लगातार नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार (hisar police arrested drug smugglers) किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम अफीम, कैंटर और कार बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया है. चारों आरोपियों की पहचान मोहित, गुरमीत, चमन, बिंदर सिंह, संदीप उर्फ सोनू और कुलदीप के रूप में हुई है.
इस पूरे मामले पर एएसआई शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि आयशर कैंटर सवार युवक नशीला पदार्थ लेकर आए हैं और सुरेवाला चौक के पास खड़े हैं. पुलिस टीम बिना किसी देरी के हिसार चंडीगढ़ हाइवे पर लितानी मोड़ के पास पहुंची, तो वहां एक आयशर कैंटर पास खड़े तीन युवक भागने की कोशिश करने लगे. इनको काबू कर नियमनुसार प्रिंसिपल जीएसएसएस पाबड़ा की मौजूदगी में तलाशी ली गई.
इस दौरान आयशर कैंटर के कैबिन में चालक की सीट के पीछे दो थैली बरामद हुई. इसमें से एक में 1 किलोग्राम 600 ग्राम और दूसरी से 1 किलोग्राम 500 ग्राम अफीम बरामद हुई. बरामद अफीम और आयशर कैंटर को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोहित , गुरमीत और चमन के खिलाफ थाना उकलाना में एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि ये अफीम वो चितौड़गढ़ से लेकर आए हैं और इसे संदीप उर्फ सोनू, बिंदर सिंह और कुलदीप को देना है.