हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार पुलिस ने 6 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 3 किलो से ज्यादा अफीम, कैंटर और कार बरामद - hisar chandigarh highway

हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार (hisar police arrested drug smugglers) किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम अफीम, कैंटर और कार बरामद की है.

hisar police arrested drug smugglers
hisar police arrested drug smugglers

By

Published : Nov 14, 2022, 9:45 PM IST

हिसार: हरियाणा पुलिस लगातार नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार (hisar police arrested drug smugglers) किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम अफीम, कैंटर और कार बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया है. चारों आरोपियों की पहचान मोहित, गुरमीत, चमन, बिंदर सिंह, संदीप उर्फ सोनू और कुलदीप के रूप में हुई है.

इस पूरे मामले पर एएसआई शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि आयशर कैंटर सवार युवक नशीला पदार्थ लेकर आए हैं और सुरेवाला चौक के पास खड़े हैं. पुलिस टीम बिना किसी देरी के हिसार चंडीगढ़ हाइवे पर लितानी मोड़ के पास पहुंची, तो वहां एक आयशर कैंटर पास खड़े तीन युवक भागने की कोशिश करने लगे. इनको काबू कर नियमनुसार प्रिंसिपल जीएसएसएस पाबड़ा की मौजूदगी में तलाशी ली गई.

इस दौरान आयशर कैंटर के कैबिन में चालक की सीट के पीछे दो थैली बरामद हुई. इसमें से एक में 1 किलोग्राम 600 ग्राम और दूसरी से 1 किलोग्राम 500 ग्राम अफीम बरामद हुई. बरामद अफीम और आयशर कैंटर को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोहित , गुरमीत और चमन के खिलाफ थाना उकलाना में एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि ये अफीम वो चितौड़गढ़ से लेकर आए हैं और इसे संदीप उर्फ सोनू, बिंदर सिंह और कुलदीप को देना है.

इसके बाद पुलिस टीम ने मोहित गुरमीत और चमन की निशानदेयी पर उकलाना से सुरेवाला निवासी संदीप उर्फ सोनू, बिंदर सिंह और डींग मंडी सिरसा निवास कुलदीप को स्विफ्ट गाड़ी सहित गिरफ्तार किया. सहायक उप निरीक्षक शक्ति सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि संदीप उर्फ सोनू, बिंदर सिंह और कुलदीप नशीले पदार्थों का व्यापार करते हैं. सुरेवाला निवासी संदीप उर्फ सोनू और बिंदर सिंह आयशर कैंटर गाड़ी के मालिक हैं. जो मध्यप्रदेश और चितौड़गढ़ से माल ढुलाई का काम करते हैं. ये समान के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी भी करते हैं. डींग मंडी सिरसा निवासी कुलदीप नशीले पदार्थों के व्यापार में इनका पार्टनर है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बिठमडा निवासी मोहित आयशर कैंटर गाड़ी पर चालक है और गुरमीत और चमन गाड़ी में कंडक्टर का काम करते है. मोहित, गुरमीत और चमन आयशर कैंटर में पुणे से मुर्गी दाना भर कर अंबाला के लिए चले थे. बीच रास्ते में इन्होंने चित्तौड़गढ़, राजस्थान से अफीम ली. अफीम को सुरेवाला चोक पर संदीप उर्फ सोनू, बिंदर सिंह और कुलदीप को देना था. तीनों हिसार चंडीगढ़ हाइवे पर इनके इंतजार में खड़े थे. जहां पुलिस ने तीनों को काबू (drug smuggler arrested in hisar) कर 3 किलो 100 ग्राम अफीम कैंटर के कैबिन से बरामद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details