हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसारः गोली मारकर हत्या करने के मामले में 2 आरोपी काबू, छत्तीसगढ़ से हुई गिरफ्तारी - हिसार 4 नवंबर फायरिंग

हिसार में ढाणी गारण गांव में बीते दिनों जिले सिंह नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है.

hisar police arrested 2 accused murder
हिसारः गोली मारकर हत्या करने के मामले में 2 आरोपी काबू, छत्तीसगढ़ से हुई गिरफ्तारी

By

Published : Dec 8, 2020, 4:49 PM IST

हिसारःढाणी गारण में 4 नवंबर को गोलियां मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ से की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है, ताकि मामलें में और खुलासे हो सके.

हिसार में ढाणी गारण गांव में बीते दिनों जिले सिंह नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिव कॉलोनी निवासी मनजीत पुत्र रामवीर और मिन्टू पुत्र वजीर को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की छानबीन के लिए 10 टीमें बना रखी थी. उन्हीं में से एक टीम में पिछले काफी दिनों से दोनों आरोपियों को छत्तीसगढ़ में तलाश रही थी.

हिसारः गोली मारकर हत्या करने के मामले में 2 आरोपी काबू, छत्तीसगढ़ से हुई गिरफ्तारी

ये भी पढ़ेंः यमुनानगर: 7 अक्टूबर को लापता हुई बुजुर्ग महिला को वीडियो आया सामने

पुलिस के मुताबित हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी छत्तीसगढ़ के रायपुर में उसके आसपास के क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध शराब का धंधा चला रहे थे. हिसार जिला पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि आरोपी पहले से ही शराब का व्यवसाय करते थे और 16 मई को शिव कॉलोनी में वजीर नामक व्यक्ति के बेटे सुंदर की हत्या का बदला लेने के लिए इन्होंने ढाणी गारण में जिले सिंह की हत्या की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details