हिसार: किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के लिए हिसार पुलिस ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है, ताकि इस दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाई रखी जा सके और आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. हिसार के पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि भारत बंद को लेकर व्यापक व्यवस्था पुलिस की ओर से की गई है. इंस्पेक्टर से ऊपर रैंक के अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जहां-जहां भी रोड ब्लॉक होने की संभावना है वहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही हाईवे और मार्केट में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है.