हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार के इस मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों को मिल सकेगा प्लाज्मा, सरकार ने बजट पास किया - अग्रोहा मेडिकल कॉलेज प्लाज्मा मशीन

हिसार में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को प्लाज्मा मशीन जल्द ही मिलने वाली है.जिससे मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कोरोना के गंभीर मरीजों को प्लाज्मा की सुविधा मिल सकेगी. प्लाज्मा मशीन के लिए बजट भी पास हो गया है.

Hisar Plasma will be available for Corona patients at Agroha Medical College
हिसार: कोरोना मरीजों के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में मिल सकेगा प्लाज्मा

By

Published : May 4, 2021, 6:47 AM IST

हिसार: जिले में कोरोना मरीजों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि कोरोना मरीजों के लिए राहत की बात यह है कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को प्लाज्मा मशीन मिलने की अनुमति मिल गई है. जल्द ही अस्पताल में प्लाज्मा मशीन आने वाली है. इसके बाद मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कोरोना के गंभीर मरीजों को प्लाज्मा की सुविधा मिल सकेगी.

बता दें कि कई बार जरूरत पड़ने पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन आपातकालीन स्थिति में रोहतक पीजीआई से प्लाज्मा मंगवाता है. बता दें कि प्लाज्मा मशीन के लिए बजट भी पास हो गया है. सरकार ने भी मेडिकल कॉलेज को मशीन देने की अनुमति दे दी है. पंचकूला हेड क्वार्टर की ओर से यह निर्देश जारी हुए हैं.

चिकित्सकों के अनुसार कोरोना के गंभीर मरीजों को प्लाज्मा दिया जाता है. जिससे कि वे जल्दी रिकवर हो सकें. बता दें कि महामारी के शुरू में मरीजों को प्लाज्मा देने पर ठीक होने में काफी असर देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें:निजी अस्पताल कोरोना इलाज के लिए ज्यादा पैसे वसूले तो यहां करें शिकायत, सरकार ने तय कर दिए हैं रेट

गाइडलाइन के अनुसार कोरोना के दौर में हर कोई व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट नहीं कर सकता. क्योंकि प्लाज्मा की कमी के चलते जल्द संक्रमित होने की आशंका रहती है. इसके लिए पहले एंटीबॉडी सहित अन्य टेस्ट किए जाते हैं. टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर प्लाज्मा डोनेट कर सकता है.

आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से पिछले साल कोरोना के चलते प्लाज्मा मशीन की मांग की गई थी. उस दौरान बजट और अनुमति नहीं मिल पाई थी. अस्पताल में प्लाज्मा मशीन रखने के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में अब मरीज के परिजन खुद खरीद सकेंगे ऑक्सीजन, जानिए कैसे मिलेगा सिलेंडर

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की तरफ से मरीजों के दिल की जांच के लिए कार्डियोलॉजी मशीन की भी मांग की गई है. यह मांग पिछले साल से की जा रही है. कई बार कोरोना मरीजों का अचानक कार्डियक अरेस्ट होता है. इसलिए ऐसे मरीजों के दिल की जांच के लिए कार्डियोलॉजी मशीन का होना आवश्यक है. लेकिन यह मशीन अभी तक नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details