हिसार: जिले में कोरोना मरीजों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि कोरोना मरीजों के लिए राहत की बात यह है कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को प्लाज्मा मशीन मिलने की अनुमति मिल गई है. जल्द ही अस्पताल में प्लाज्मा मशीन आने वाली है. इसके बाद मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कोरोना के गंभीर मरीजों को प्लाज्मा की सुविधा मिल सकेगी.
बता दें कि कई बार जरूरत पड़ने पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन आपातकालीन स्थिति में रोहतक पीजीआई से प्लाज्मा मंगवाता है. बता दें कि प्लाज्मा मशीन के लिए बजट भी पास हो गया है. सरकार ने भी मेडिकल कॉलेज को मशीन देने की अनुमति दे दी है. पंचकूला हेड क्वार्टर की ओर से यह निर्देश जारी हुए हैं.
चिकित्सकों के अनुसार कोरोना के गंभीर मरीजों को प्लाज्मा दिया जाता है. जिससे कि वे जल्दी रिकवर हो सकें. बता दें कि महामारी के शुरू में मरीजों को प्लाज्मा देने पर ठीक होने में काफी असर देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें:निजी अस्पताल कोरोना इलाज के लिए ज्यादा पैसे वसूले तो यहां करें शिकायत, सरकार ने तय कर दिए हैं रेट