हिसार:हिसार की बेटी पारुल धनखड़ गुजरात में सिविल जज के पद पर चयनित हुई हैं. पारुल धनखड़ चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी राजपाल धनखड़ की बेटी हैं.
पारुल धनखड़ के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कैंपस स्कूल से ही पूरी की है. इसके बाद 12वीं की परीक्षा हिसार के ही एक प्राइवेट स्कूल से और बीए एलएलबी की परीक्षा छाजूराम ला काॅलेज हिसार से उतीर्ण की है. इसके बाद अपनी एलएलएम की परीक्षा 2016 में कुरुक्षेत्र विष्वविद्यालय से पूरी की.