हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार की ये बिटिया गुजरात में बनी सिविल जज - हिसार पारुल धनखड़ सिविल जज

हिसार की पारुल धनखड़ ने जिले का नाम रौशन किया है. पारुल धनखड़ ने गुजरात न्यायिक सेवा की परीक्षा पास कर ली है.

hisar parul dhankar civil judge
हिसार की ये बिटिया गुजरात में बनी सिविल जज

By

Published : Apr 10, 2021, 6:18 PM IST

हिसार:हिसार की बेटी पारुल धनखड़ गुजरात में सिविल जज के पद पर चयनित हुई हैं. पारुल धनखड़ चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी राजपाल धनखड़ की बेटी हैं.

पारुल धनखड़ के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कैंपस स्कूल से ही पूरी की है. इसके बाद 12वीं की परीक्षा हिसार के ही एक प्राइवेट स्कूल से और बीए एलएलबी की परीक्षा छाजूराम ला काॅलेज हिसार से उतीर्ण की है. इसके बाद अपनी एलएलएम की परीक्षा 2016 में कुरुक्षेत्र विष्वविद्यालय से पूरी की.

ये भी पढ़िए:जेईई मेंस 2020: जिस बेटी को कभी की थी गर्भ में मारने की कोशिश, आज उसी ने किया नाम रौशन

इसके पश्चात पारुल ने न्यायिक सेवा की परीक्षा की तैयारी की और विभिन्न राज्यों की न्यायिक सेवा की परीक्षा दी. उन्होंने आखिरकार गुजरात न्यायिक सेवा की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उतीर्ण कर स्थान पाया है. पारुल धनखड़ के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. पारुल ने उनका ही नहीं बल्कि पूरे हिसार का नाम रौशन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details