हिसार:जिले में हांसी पुलिस ने चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए बकरी चुराने के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विशाल पुत्र धनराज वासी खेड़ी मोहल्ला भिवानी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया. माननीय अदालत के आदेश पर आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लिया गया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बकरी चुराने के आरोप में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है.