हिसार: जिले के तोशाम रोड पर स्थित नोबल अस्पताल के संचालक डॉक्टर का अपहरण होने पर पुलिस ने अस्पताल के संचालक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने अस्पताल के कर्मचारी फतेहाबाद के नांगली निवासी राहुल की शिकायत पर केस दर्ज किया था.
पुलिस को दी शिकायत में राहुल ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे नोबल अस्पताल संचालक डॉ. संजय मित्तल अपनी गाड़ी में सवार होकर घर के लिए निकले थे.राहुल ने शिकायत में बताया था कि रात करीब 12 बजकर 48 मिनट पर और एक बजकर 18 मिनट पर उसके मोबाइल पर डॉ. संजय मित्तल के मोबाइल से फोन आया.
ये भी पढ़ें-पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका, रिहाई की लगाई गुहार
फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह राजा पातन बोल रहा है. राहुल ने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने उससे कहा कि डॉ. संजय मित्तल का हमने अपहरण कर लिया है.
इस दौरान आरोपियों ने डॉक्टर संजय की सलामती के लिए उसे 10 लाख रुपये का प्रबंध करने की बात कही.आरोपियों ने राहुल से कहा कि अगर इस बारे में पुलिस को सूचना दी तो डॉ. संजय को जान से मार देंगे.
राहुल के पास शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे डॉ. संजय मित्तल के नंबर से फोन आया और कहा कि आधार अस्पताल के पास रुपये लेकर पहुंच जाओ. इसके बाद राहुल 10 लाख रुपये लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचा.