हिसार: जिला हिसार की नई उपायुक्त प्रियंका सोनी जिला सभागार में जिला के सभी पत्रकारों से रूबरू हुई. उपायुक्त प्रियंका सोनी ने कहा कि उन्होंने 3 जनवरी को ही हिसार में ज्वॉइन किया है और उसके बाद वे मीडिया से रूबरू होकर शहर एवं इलाके की जन समस्याओं के बारे में भी जानना चाहती हैं. जिला सभागार में पत्रकारों ने उपायुक्त प्रियंका सोनी के सामने हिसार एवं आसपास की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि शहर में जाम और बेसहारा पशुओं के कारण स्थिति दयनीय है. जिसके कारण शहरवासी बहुत ज्यादा परेशान हैं. वहीं जिला सचिवालय में शौचालयों की दयनीय स्थिति और फायर सेफ्टी के उपकरणों और सफाई व्यवस्था को लेकर भी जिला उपायुक्त को अवगत करवाया गया.
जल्द सरकारी योजनाओं पर होगा काम
इसके अलावा उकलाना सुरेवाला बाईपास से जाने वाली बसों की समस्या तथा उकलाना गवर्मेंट कॉलेज में जाने वाली छात्राओं को ढाई किलोमीटर पैदल जाने जैसी अनेक जन समस्याओं से अवगत करवाया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त सोनी ने कहा कि हिसार में ज्वॉइन करने के बाद उनकी प्राथमिकता मुख्यमंत्री की ओर से द्वारा की गई घोषणाओं को शीघ्र अति शीघ्र लागू करना तथा पाइप लाइन में चल रही अन्य स्कीमों को तुरंत प्रभाव से क्रियान्वित किया जाना है.
सड़क अतिक्रमण पर कार्रवाई
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि शहर के बीचों-बीच दिल्ली रोड पर स्थित व्यवसायिक भवनों के सामने वाहन खड़े कर सड़क का अतिक्रमण करने वाले वाहन चालकों और भवन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सड़कों पर वाहन खड़े कर जाम करने की आदत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष व्यवस्था बनाने के लिए कहा जाएगा.
सड़क जाम से मिलेगी निजात