हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस, दो की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली और मुंबई की - hisar coronavirus update

गुरुवार देर रात हिसार में 3 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. तीन में से दो कोरोना संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली और मुंबई की है. अब हिसार जिले में एक्टिव केसों की संख्या 26 हो गई है.

hisar new coronavirus positive cases
hisar new coronavirus positive cases

By

Published : May 29, 2020, 4:52 PM IST

हिसार: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में चार बार लॉकडाउन किया जा चुका है. लॉकडाउन के बाद भी हिसार जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. गुरुवार को हिसार जिले में 3 नए मामले सामने आए हैं. इन तीन मामलों में एक व्यक्ति दिल्ली, दूसरा मुंबई से आया था. वहीं तीसरा व्यक्ति हिसार के निजी अस्पताल का कर्मचारी है. स्वास्थ्य विभाग ने तीनों संक्रमित मरीजों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं कंटेनमेंट जॉन बनाने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है.

मॉडल टाउन में मिला संक्रमित दिल्ली से आया

सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर रात 3 कोरोना मामले पाए गए हैं. एक मामला मॉडल टाउन हिसार का है, जिसकी दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री है. संपर्क में आए लगभग 12 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

हिसार में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस, दो की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली और मुंबई की

सेक्टर-13 का कोरोना संक्रमित मुंबई से लौटा

दूसरा मामला सेक्टर-13 का है. संक्रमित व्यक्ति मुंबई से फ्लाइट में आया था. संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं एयरलाइंस को भी इसकी सूचना दी गई है.

निजी अस्पताल का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव

तीसरा पॉजिटिव केस हिसार के निजी अस्पताल का कर्मचारी है, जो मूल रूप से नाभा गांव का है. सभी संक्रमितों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. मॉडल टाउन, सेक्टर 13 और नाभा गांव को कंटेनमेंट बनाने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा गया है.

हिसार में 26 एक्टिव केस

हिसार जिला में अब तक कुल 29 कोरोना के मामले आ चुके हैं. इनमें से अभी 26 मामले एक्टिव हैं. वहीं तीन संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details