हिसार: जिले में पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में फरार चल रहे होटल संचालक को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि हिसार के नारनौंद में पुलिस ने सेवन डेज होटल पर 10 फरवरी को देह व्यापार के मामले में छापा मारकर होटल मैनेजर सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने फरार चल रहे होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:भिवानी: 15 मार्च तक चलाया जाएगा आयुष्मान भारत पखवाड़ा अभियान
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छापे के दौरान होटल संचालक मौके पर नहीं था. जांच में होटल में चल रहे देह व्यापार में होटल संचालक की अहम भूमिका मिली थी. जिसके कारण होटल संचालक सहित 3 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.