हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: नारनौंद पुलिस ने होटल संचालक को किया गिरफ्तार - Narnaund Hotel operator arrested latest news

हिसार के नारनौंद में पुलिस ने सेवन डेज होटल पर 10 फरवरी को देह व्यापार के मामले में छापा मारकर होटल मैनेजर सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने फरार चल रहे होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Hisar: Narnaund police arrested hotel operator
नारनौंद होटल संचालक गिरफ्तार

By

Published : Mar 3, 2021, 7:17 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 7:47 AM IST

हिसार: जिले में पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में फरार चल रहे होटल संचालक को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि हिसार के नारनौंद में पुलिस ने सेवन डेज होटल पर 10 फरवरी को देह व्यापार के मामले में छापा मारकर होटल मैनेजर सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने फरार चल रहे होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:भिवानी: 15 मार्च तक चलाया जाएगा आयुष्मान भारत पखवाड़ा अभियान

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छापे के दौरान होटल संचालक मौके पर नहीं था. जांच में होटल में चल रहे देह व्यापार में होटल संचालक की अहम भूमिका मिली थी. जिसके कारण होटल संचालक सहित 3 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें:नूंह में 15 मार्च तक चलाया जाएगा आयुष्मान भारत पखवाड़ा

पुलिस ने बताया कि आरोपी होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया. जहां से उसको जेल भेज दिया गया है. नारनौंद के थाना प्रभारी नायब सिंह ने बताया कि मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर पुष्पा सिहाग ने जींद रोड पर सेवन डेज होटल में दबिश दी थी. रेड के दौरान होटल के अंदर बने कमरों में तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बंद कमरे से युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले थे. उस समय मौके से होटल मैनेजर और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Last Updated : Mar 3, 2021, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details