हिसार: हिसार जिला न्यायालय (Hisar District Court) ने नारनौंद में हुई 'मोमबत्ती' की हत्या (Hisar Candle Murder Case) करने के मामले में 'भालू' को उम्र कैद (Bear Murdered Candle Axe) की सजा सुनाई है. कोर्ट का ये फैसला सुनने के बाद एक बार दिमाग में जरूर आता है कि आखिर जानवरों को कैसे सजा हो सकती है, वो भी एक मोमबत्ती की हत्या के मामले में. तो यहां पर ये साफ कर दें कि हत्या करने वाला कोई जानवर नहीं बल्कि अजय नाम का आरोपी है, जिसका दूसरा नाम भालू भी है.
इसी तरह जिसकी हत्या हुई थी वो एक महिला थी, जिसका नाम रजनी उर्फ मोमबत्ती था. जानकारी के मुताबिक साल 2019 में अजय उर्फ भालू (Hisar Bear Kill Candle) ने कुल्हाड़ी से गला काटकर रजनी उर्फ मोमबत्ती की हत्या की थी और अब इस केस पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने भालू नाम के शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा आरोपी भालू पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
ये भी पढ़िए:नाबालिग की मर्जी से शादी करने वाला रखता है अभिभावक होने का अधिकार: HC