हिसार: शहर की मुख्य बाजार राजगुरू मार्केट में शुक्रवार को नगर निगम की तहबाजारी टीम ने बरामदें खाली करवाने की कार्रवाई की. एमई अनिल कुमार, तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा और सुरेंद्र शर्मा की अगुवाई में तहबाजारी टीम ने 4 घंटे तक बरामदें खाली करवाने का अभियान चलाया.
इसके साथ-साथ व्यापारियों को बरामदों में अतिक्रमण नहीं करने की अपील की. वहीं बरामदों में किए गए स्थाई अतिक्रमण को भी नगर निगम की टीम ने हटाया. एमई अनिल कुमार ने बताया कि राजगुरू मार्केट के व्यापारियों से अपील की गई है कि वो बरामदों में अतिक्रमण ना करें.
ये भी पढ़ें-झज्जर: अतिक्रमण पर नगर परिषद की टीम ने काटे दुकानदारों के चालान
उन्होंने बताया कि कुछ व्यापारियों ने बरामदों में स्थाई अतिक्रमण किया हुआ है. जिन लोगों ने स्थाई अतिक्रमण किया हुआ है, उसे हटाने की कार्रवाई आज टीम ने की है. व्यापारियों को समझाया गया है कि बरामदें बाजार में आने वाले ग्राहकों के लिए हैं.
बता दें कि नगर निगम की तहबाजारी टीम द्वारा नियमित रूप से शहर में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की जा रही है. शहर की मुख्य सड़कों, बाजारों और मोहल्लों आदि से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है. यही वजह है कि शहर में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या में भारी कमी आई है.