हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पशुपालकों की गुंडागर्दी! नगर निगम की टीम को पुलिस के सामने दी जान से मारने की धमकी - पशु पालकों की गुंडागर्दी हिसार

भले ही हरियाणा सरकार और प्रशासन हिसार को कैटल फ्री करने का दावा करते हों, लेकिन हकीकत इससे एकदम उलट हैं. हिसार में आवारा पशुओं (Stray Cattle Hisar) की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. जब नगर निगम टीम ने इनपर कार्रवाई की तो पशुपालकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी.

Municipal Corporation Hisar
Municipal Corporation Hisar

By

Published : Sep 3, 2021, 2:46 PM IST

हिसार: आवारा पशुओं (Stray Cattle Hisar) का आतंक आए दिन देखने को मिल रहा है. हाल ही में आवारा पशु के हमले की वजह से बुजुर्ग की मौत हो गई थी. वहीं एक युवती गंभीर रुप से घायल हो गई. इन घटनाओं के बाद से शहर में नगर निगम (Municipal Corporation Hisar) की टीम ने आवारा पशु पकड़ो नाम का अभियान चलाया, लेकिन इस अभियान में अब स्थानीय लोगों की दादागिरी देखने को मिल रही है.

दरअसल पशु पालक अपने पशुओं को बाहर घूमने के लिए छोड़ देते हैं. वो सुबह और शाम इन पशुओं को हांककर ले जाते हैं. इसके बाद दूध निकाल कर फिर से पशुपालक वापस उन्हें घूमने के लिए सड़कों पर छोड़ देते हैं. नगर निगम अधिकारी कई बार इन पशुपालकों को चेतावनी भी दे चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. ताजा मामले में नगर निगम की टीम आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. इसी अभियान के तहत निगम की टीम ने आवारा पशुओं को पकड़ लिया.

नगर निगम की टीम को पुलिस के सामने दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें- रोहतक मर्डर केसः गे है हत्यारोपी बेटा, लड़के से शादी करना चाहता था! ये है खौफनाक कदम के पीछे की कहानी

जैसे ही पशु मालिकों को इस बात का पता चला तो अपने पशुओं को छुड़वाने के लिए पहुंच गए. पुलिस का मौजूदगी में निगम कर्मचारियों को जान से माने की धमकी देकर वो अपने पशुओं को खोलकर ले गए. ये पशु मालिक घर पर पशु बांधने की जगह उन्हें बाहर खुला छोड़ देते हैं. जिससे रोजाना हादसे होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details