हिसार: राज्य में अधिकारी किस तरह से मनमानी कर रहे हैं, इसका ताजा उदाहण हिसार नगर निगम में देखने को मिला. नगर निगम में टैक्स ब्रांच के एक अधिकारी के तुगलकी फरमान के चलते भाजपा के नगर निगम मेयर, सभी पार्षद और अधिकारी आमने-सामने आ गए. इस संबंध में निगम में काफी हंगामा भी हुआ. इसी मामले को लेकर पार्षदों ने नगर निगम के साथ बैठक की.
बैठक में नगर निगम अधिकारी को ये तुगलकी फरमान वापस लेने के लिए एक दिन का समय दिया गया. बैठक के कुछ देर बाद ही पार्षद जगमोहन मित्तल और अमित ग्रोवर ने टैक्स ब्रांच को बाहर से ताला लगा दिया. तब निगम को पुलिस बुलानी पड़ी, लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने अपने स्तर पर ताला नहीं खुलवाया. नगर निगम के ईओ रमन ढांडा ने आकर ताला खुलवाया.
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले निगम में हाउस टैक्स ब्रांच के कर्मचारियों ने ब्रांच में आम नागरिकों के साथ पार्षदों की एंट्री बैन कर दी. इस पर पार्षद नाराज हो गए और निगम में सभी पार्षदों की मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में मेयर ने भी हिस्सा लिया.