हिसार: नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने सोमवार को निगम कार्यालय में अपग्रेड किए जा रही प्रॉपर्टी टेक्स शाखा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एमई प्रवीण वर्मा और सुपरिटेंडेंट कैलाश चंद्र मौजूद रहे. निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने प्रॉपर्टी टेक्स शाखा में बैठने की व्यवस्था और प्रवेश द्वारा के साथ-साथ तकनीकी रूप से किए जाने वाले कार्य के बारे में भी विस्तार से चर्चा की.
निगम आयुक्त ने एमई प्रवीण वर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स शाखा को अपग्रेड करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के अनुरूप कार्यालय को तैयार किया जाए. ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.