हिसार: नगर निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली में हुआ बदलाव शहरवासियों को लुभाने लगा है. प्रॉपर्टी टैक्स के लिए मंगलवार और गुरुवार को लगने वाला विशेष कैंप हो या प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई हो. नगर निगम की इस बदली हुई कार्यप्रणाली से लोग खुश हैं. क्योंकि एक ही छत के नीचे सभी विभागों से जुड़ी समस्याओं का निगम के अधिकारी समाधान कर रहे हैं.
निगम ने किया समस्याओं का निपटारा
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर मंगलवार और गुरुवार को विशेष सुनवाई की जाती है. लगातार लोग अपनी समस्याएं लेकर यहां आ रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. मंगलवार को नगर निगम ने करीब 27 फाइलों का निपटान किया. साथ ही 100 से ज्यादा लोगों ने प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी जानकारी हासिल की.
इस पर उप निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स जनसुनवाई में लोगों की संख्या बढ़ रही हैं. इसी कारण 9 से 12 बजे तक होने वाली सुनवाई डेढ़ से दो घंटे अतिरिक्त चलती है. हमारा प्रयास रहता है कि प्रत्येक शहरवासी की समस्या का मौके पर ही समाधान हो. जिससे कि उसे कोरोना काल में बार-बार चक्कर ना लगाने पड़ें.