हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार नगर निगम कैंपः एक दिन में सुनी गईं प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी 27 समस्याएं - हिसार हिंदी न्यूज

मंगलवार को नगर निगम परिसर में लोगों की समस्याओं को लेकर सुनवाई की गई. इस दौरान नगर निगम में प्रॉपर्टी से संबंधित मामलों की सुनवाई हुई. नगर निगम की इस कार्यप्रणाली से लोग काफी खुश हैं.

hisar municipal corporation camp for public service
हिसार नगर निगम का कैंप

By

Published : Jun 23, 2020, 5:55 PM IST

हिसार: नगर निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली में हुआ बदलाव शहरवासियों को लुभाने लगा है. प्रॉपर्टी टैक्स के लिए मंगलवार और गुरुवार को लगने वाला विशेष कैंप हो या प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई हो. नगर निगम की इस बदली हुई कार्यप्रणाली से लोग खुश हैं. क्योंकि एक ही छत के नीचे सभी विभागों से जुड़ी समस्याओं का निगम के अधिकारी समाधान कर रहे हैं.

निगम ने किया समस्याओं का निपटारा

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर मंगलवार और गुरुवार को विशेष सुनवाई की जाती है. लगातार लोग अपनी समस्याएं लेकर यहां आ रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. मंगलवार को नगर निगम ने करीब 27 फाइलों का निपटान किया. साथ ही 100 से ज्यादा लोगों ने प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी जानकारी हासिल की.

इस पर उप निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स जनसुनवाई में लोगों की संख्या बढ़ रही हैं. इसी कारण 9 से 12 बजे तक होने वाली सुनवाई डेढ़ से दो घंटे अतिरिक्त चलती है. हमारा प्रयास रहता है कि प्रत्येक शहरवासी की समस्या का मौके पर ही समाधान हो. जिससे कि उसे कोरोना काल में बार-बार चक्कर ना लगाने पड़ें.

बिल बांटने का काम जारी

नगर निगम की ओर से एजेंसी के माध्यम बिल बंटवाने का काम तेजी किया जा रहा है. लोगों के पास बिल पहुंच रहे है और वो बिल भरने के लिए नगर निगम कार्यालय आ रहे हैं. यही वजह है कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वाले लोगों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ रही है.

ये आए मुख्य मामले

  • प्रॉपर्टी में नाम दर्ज करवाने
  • प्रॉपर्टी में नाम बदलवाने
  • प्रॉपर्टी टैक्स ठीक करवाने
  • प्रॉपर्टी आईडी बनवाने

आदि समस्याओं को लेकर लोग जनसुनवाई में पहुंचे. प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के सभी कर्मचारी इन समस्याओं के समाधान को लेकर एकजुट नजर आए और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया गया. जिन लोगों की प्रॉपर्टी का मौका निरीक्षण किया जाना था, उन लोगों को वक्त दिया गया है. जन सुनवाई के दौरान संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल, उप निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, ईओ अमन ढांडा ने लोगों की प्रॉपर्टी टैक्स और अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया. लोगों को गर्मी और कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंस के हिसाब से कुर्सियां लगाई गईं.

ये भी पढ़ें:पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details