हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: हत्या के मामले में मोस्ट वांटेड दो लाख रुपये की नकली करंसी के साथ गिरफ्तार - हिसार क्राइम न्यूज

आरोपी ने अपने साथियों सहित मिलकर गांव तरकावाली निवासी हनुमान की डंडों से पीटकर हत्या की थी. हिसार पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.

hisar-most-wanted-arrested-in-murder-case-with-fake-currency-of-rs-2-lakh
हिसार: हत्या के मामले में मोस्ट वांटेड दो लाख रुपये की नकली क्रंसी के साथ गिरफ्तार

By

Published : Feb 20, 2021, 8:16 AM IST

हिसार: जिला पुलिस की स्पेशल स्टॉफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने गश्त के दौरान हत्या के मामले में एक मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से दो लाख रुपये के नकली नोटों के साथ अवैध हथियार बरामद किया हैं.

बता दें कि स्पेशल स्टाफ हिसार की पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक धर्मवीर के नेतृत्व में गस्त के दौरान बरवाला रोड हिसार पर मौजूद थीं. पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिन्दल पार्क हिसार के पास खड़ा है. जो दो हजार रुपये के नकली नोट और अवैध पिस्तौल लिए हुए है. सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के जिन्दल पार्क के पास पहुंची. बताए गए हुलिया के मुताबिक एक शख्स को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम चाहरदाला जिला सिरसा निवासी सुरेन्द्र उर्फ लैफ्टी ने बताया.

पुलिस की तरफ से शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो नशा करने का आदी है, जिसकी पूर्ति के लिए गलत संगत में रहने लग गया था. उसने ये नकली नोट बाहरवाला जिला सिरसा में एक फोटोस्टेट की दुकान के रंगीन प्रिंटर में तैयार करवाए थे. इसके अलावा करीब 3 लाख रुपये के नकली नोट उसने अपने मकान में बने कमरे की अलमारी में छुपा कर रखे हैं.

ये भी पढ़ें:भिवानी: ऑनलाइन परीक्षा विकल्प की मांग को लेकर CBLU के छात्रों ने किया प्रदर्शन

हत्या के आरोप में था वांटेड

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक आरोपी सुरेंद्र उर्फ लेफ्टी थाना नाथुसारी चौपटा जिला सिरसा में आईपीसी की धारा 302/2017 में वांछित अपराधी है. जिसमे आरोपी ने अपने साथियों सहित मिलकर गांव तरकावाली निवासी हनुमान की डंडों से पीटकर हत्या की थी. इसके साथ ही आरोपी थाना भादरा राजस्थान में आईपीसी की धारा 392/395 के तहत अंकित एफआईआर 441/2017 में भी वांछित अपराधी है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में अभी धरातल पर नहीं उतरी नई शिक्षा नीति, देखें रिपोर्ट

राजस्थान में कर चुका है लाखों की लूट

आरोपी ने अपने साथियों सहित भादरा राजस्थान में एक खल व्यापारी से 19 लाख 55 हजार रुपये की लूट की थी. इसके साथ ही आरोपी ने पूछताछ में अग्रोहा मेडिकल से एक मोटरसाइकिल चुराने की भी वारदात भी कबूली है. आरोपी से अभी पूछताछ जारी है. आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कैथल में PWD कर्मचारियों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details