हिसार: जिला पुलिस की स्पेशल स्टॉफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने गश्त के दौरान हत्या के मामले में एक मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से दो लाख रुपये के नकली नोटों के साथ अवैध हथियार बरामद किया हैं.
बता दें कि स्पेशल स्टाफ हिसार की पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक धर्मवीर के नेतृत्व में गस्त के दौरान बरवाला रोड हिसार पर मौजूद थीं. पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिन्दल पार्क हिसार के पास खड़ा है. जो दो हजार रुपये के नकली नोट और अवैध पिस्तौल लिए हुए है. सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के जिन्दल पार्क के पास पहुंची. बताए गए हुलिया के मुताबिक एक शख्स को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम चाहरदाला जिला सिरसा निवासी सुरेन्द्र उर्फ लैफ्टी ने बताया.
पुलिस की तरफ से शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो नशा करने का आदी है, जिसकी पूर्ति के लिए गलत संगत में रहने लग गया था. उसने ये नकली नोट बाहरवाला जिला सिरसा में एक फोटोस्टेट की दुकान के रंगीन प्रिंटर में तैयार करवाए थे. इसके अलावा करीब 3 लाख रुपये के नकली नोट उसने अपने मकान में बने कमरे की अलमारी में छुपा कर रखे हैं.
ये भी पढ़ें:भिवानी: ऑनलाइन परीक्षा विकल्प की मांग को लेकर CBLU के छात्रों ने किया प्रदर्शन
हत्या के आरोप में था वांटेड