हिसारःनारनौंद स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल हेल्थ टीम बनाकर हर गांव में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और उनको कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. मोबाइल हेल्थ टीम गांव-गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है.
नारनौंद के नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर यशपाल ने कहा कि हमने गांवों के लिए दो मोबाइल हेल्थ टीम बनाई है. जो कि पूरे एरिया के जितने भी गांवों में जा रही है. जहां तक सैंपलिंग की जरूरत थी, सैंपलिंग करवाई गई है.
हिसारः नारनौंद में मोबाइल हेल्थ टीम लोगों को कर रही जागरुक दोबारा चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
मोबाइल हेल्थ टीम अब दोबारा से फिर पूरे ब्लॉक के गांवों में जागरूकता अभियान चलाएगी. ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके. जिन लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है. उनके सभी लक्षणों को देखा जाता है और जिस भी व्यक्ति में कुछ ऐसे लक्षण पाए जाते हैं जो कि कोरोना के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे व्यक्तियों को अलग से रखा जाता है. उनके सैंपल के लिए हिसार से टीम बुलाकर उनके सैंपल लिए जाते हैं.
पूरे क्षेत्र में अभी तक कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला है. जोकि कोरोना से संक्रमित हो. कुछ लोगों में लक्षण थे, जिनके सैंपल भेजे गए थे लेकिन वह सभी नेगेटिव आ चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः-कोरोना पर क्या है चंडीगढ़ प्रशासन की तैयारी? नगर निगम कमिश्नर से खास बातचीत