हिसार: विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ नगर की महावीर कॉलोनी, शिव चौक और कुंजलाल गार्डन में जलभराव की समस्याओं को लेकर कॉलोनियों का दौरा किया. विधायक ने मौके पर ही जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विक्रमजीत माथूर और अन्य अधिकारियों को बुलाकर बरसात होने पर जलभराव की समस्या का तुरंत स्थाई समाधान करने का आदेश दिया.
कार्यकारी अभियंता ने बताया कि जलनिकासी का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अगर तेज बरसात होने के कारण किसी तरह की बाधा नहीं आई तो बहुत ही जल्द जलनिकासी के लिए 10 इंच की पाइप डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी जलभराव की समस्या नहीं रहने दी जाएगी. 50 मीटर लंबाई में पाइप डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम विधायक की अधिकारियों को खरी-खरी, 'इस बार जलभराव की समस्या ना हो'
विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि नगर के किसी भी हिस्से में जलभराव की समस्या नहीं होनी चाहिए. ऐसी समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए कि पानी की निकासी में बहुत कम समय लगे. पानी निकासी के लिए आवयश्यक उपकरणों का प्रबंधन तुरंत कर लेना चाहिए.
डॉ. गुप्ता ने कड़े शब्दों में अधिकारियों को कहा कि समस्या के समाधान में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कहीं सीवरेज के मेन होल के ढक्कन खुले हैं या ढक्कन नहीं है तो तुरंत प्रभाव से ढक्कन लगाए जाएं. विधायक ने ये भी कहा कि ऋषि नगर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है. कुछ उपकरण मुंबई से आने थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण वो नहीं आ पाए. उम्मीद है कि वो उपकरण जल्द ही आ जाएंगे और सीवरेज लाइनें भी दुरूस्त हो जाएंगी.