हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए अकेले धरने पर बैठा ये शख्स - hisar municipal corporation

हिसार में सांझा मोर्चा के संचालक अकेले ही निगम के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि वो पूरे शहर से अवैध कब्जे को हटवाकर ही दम लेंगे. उनका कहना है प्रशासन सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति कर रहा है.

hisar men on protest on illegal encroachment
hisar men on protest on illegal encroachment

By

Published : Jun 25, 2020, 9:27 PM IST

हिसार: सांझा मोर्चा के संचालक अनिल कुमार ने शहर से अवैध कब्जे हटवाने की अपनी मांगों को लेकर किसी का साथ न लेकर हिसार नगर निगम के सामने अकेले ही धरना शुरु कर दिया है. अनिल का कहना है कि शहर के कई स्थानों पर लोगों के द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं. अवैध कब्जे को लेकर काफी बार निगम के उच्च अधिकारियों और हिसार प्रशासन को शिकायते दी है, लेकिन हर बार नोटिस देकर खानापूर्ति की जाती है.

उन्होंने कहा कि चंदू लाल गार्डन में 8 फुट तक लोगों ने रोड पर कब्जे किए हुए हैं. इस बार भी नगर निगम व एसडीएम को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन उस शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सांझा मोर्चा के संचालक कुमार ने कहा कि शहर से अवैध कब्जे हटवाए जाएं और श्मशान घाट पर अवैध कब्जों की दुकानों का मलबा हटवा कर उसे समतल किया जाए.

अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए अकेले धरने पर बैठा ये शख्स, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-सीमा पर सीनाजोरी के साथ भारत पर साइबर अटैक कर रहा चीन, एक्सपर्ट से जानिए कितनी मजबूत है भारत की साइबर सुरक्षा?

उन्होंने कहा कि बीकानेर चौक से लेकर टेलीफोन एक्सचेंज तक की ग्रीन बैल्ट से संम्पूर्ण अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि हिसार में सभी होटलों व बैंक्वेट हाल की पार्किंग कही नहीं है. वहां पर पार्किंग की वयवस्था की जाए. जिन लोगों ने कब्जे कर रखे हैं उनकी पूरी जांच हो और उनपर आवश्यक कार्रवाई हो.

उन्होंने बताया कि वो इन मामलों की शिकायत मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को भी कर चुके हैं, लेकिन वहां से अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार और हिसार प्रशाशन इन अवैध कब्जों को हटाने की मांगों को पूरा नहीं करता है, तो वो कड़ी धूप और बारिश में 9 से 5 बजे तक निगम के आगे ऐसे ही धरने पर लगातार बैठे रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details