हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिनों से थी तबीयत खराब - बृजेंद्र सिंह कोरोना रिपोर्ट

सांसद बृजेंद्र सिंह की कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्होंने बुधवार को ही अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से मुलाकात की थी.

hisar member of parliament brijender singh found corona positive
हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 4, 2020, 7:23 PM IST

जींद:हिसार से लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी पिछले तीन दिनों से तबीयत खराब थी. जिसके बाद शुक्रवार उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. खुद सांसद बृजेंद्र सिंह अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर लोगों को एक वीडियो संदेश के जरिए दी है.

बुधवार को लोगों से की थी मुलाकात

आपको बता दें कि बुधवार को बृजेंद्र सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से मुलाकात की थी. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में उन लोगों से अपील की है कि अगन किसी में लक्षण हैं तो वो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं और खुद सावधानी रखें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो कोरोना को लेकर सतर्क रहें और तमाम जरूरी एहतियात बरतें.

देखिए हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह की वीडियो

हरियाणा में क्या है कोरोना के हालात?

प्रदेश में शनिवार दोपहर तक कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अबतक 255 मरीजों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है. अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 96, फरीदाबाद में 87, सोनीपत में 18, रोहतक-करनाल में 8-8, पानीपत-हिसार में 7-7 पानीपत और रेवाड़ी में 5 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 58 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 41 ऑक्सीजन स्पोर्ट और 17 वेंटिलेटर पर हैं.

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 2 लाख 93 हजार 282 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 71 हजार 216 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 820 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 73.06 प्रतिशत से घटकर 72.25% हो गया है. वहीं डबलिंग रेट बढ़कर 18 दिन हो गया है.

ये भी पढ़िए:ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से लौटे HAU के छात्र दल का क्वारंटीन पीरियड पूरा, वीसी से मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details