हिसार: हरियाणा में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. जून महीने की भीषण गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. शुक्रवार को हिसार का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भीषण गर्मी से आगामी दो दिनों में राहत मिलने की उम्मीद मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है. वहीं 25 जून के बाद हरियाणा में मॉनसून के आसार बने हुए हैं. फिलहाल मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुका है. कृषि मौसम विशेषज्ञ डॉ. मदन लाल खींचड़ ने बताया कि शुक्रवार को हिसार में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मदन खींचड़ ने बताया कि हिसार में पिछले 4 दिनों से तापमान 40 से 44 डिग्री तक पहुंच चुका है. आगामी मौसम को लेकर उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात के बाद मौसम में बदलाव होगा. शनिवार और रविवार को छिटपुट बूंदाबांदी, वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके बाद दोबारा 23 और 24 जून को हल्की गर्मी रहेगी और फिर 25 जून के बाद बारिश के दोबारा आने की संभावनाएं है.