हांसी:जिला हिसार (Hisar) के नारनौंद पुलिस थाने में किसानों पर लाठीचार्ज और दर्ज मुकदमें के खिलाफ महा पंचायत (Farmers Protest in Narnaud Police station) हुई. इस महापंचायत में स्थानीय नेताओं समेत सयुंक्त मोर्चा से भी कई बड़े नेता पहुंचे. हालांकि राकेश टिकैत के पहुंचने की खबर थी, लेकिन वह नहीं पहुंचे. पंचायत में पहुंचे किसान नेताओं सर्वसम्मती से एक कमेटी (Farmer leaders unanimously a committee) बनाई है और फैसला किया है कि थाने से धरना तब तक नहीं हटेगा, जब तक किसानों पर दर्ज केस रद्द नहीं होते.
पंचायत में कमेटी ने फैसला लिया कि प्रकरण में घायल किसान कुलदीप की पत्नी की तरफ से सांसद रामचंद्र जांगड़ा और उसके वर्करों के खिलाफ एसपी-डीसी को शिकायत दी जाएगी. शिकायत में सांसद रामचंद्र जांगड़ा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि हांसी की एसपी किसान को मिर्गी के दौरे का मरीज बता कर सबको गुमराह कर रही हैं.
कमेटी ने ये भी फैसला किया है कि 8 नवंबर को सभी किसान संगठन और खाप एसपी हांसी के कार्यालय का घेराव करेंगी. कमेटी ने कहा कि 8 फर्जी धाराओं के साथ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है. जब तक इस मुकदमे को खारिज नहीं किया जाता, तब तक थाने का मैदान खाली नहीं किया जाएगा और धरना जारी रहेगा. घायल किसान कुलदीप को लेकर पंचायत में नेता विकास सीसर ने कहा कि अगर कुलदीप को कुछ हो गया, तो हम उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर लेकर जाएंगे.
ये पढ़ें-हरियाणा: किसानों ने किया बीजेपी सांसद की गाड़ी पर हमला, पुलिस ने भांजी लाठियां