हिसार: कृषि कानून पर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा और पंजाब में इन कानूनों का सबसे ज्यादा विरोध देखने को मिल रहा है. कई किसान संगठन और विपक्षी पार्टियां इन्हें काला कानून और किसान विरोधी बता रही है. इसी कड़ी में इनेलो 6 अक्टूबर को हिसार में प्रदर्शन करेगी. इनेलो की जिला कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया गया है.
बता दें कि इनेलो की जिला कार्यकारिणी बैठक जिला अध्यक्ष सतबीर सिसाय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में फैसला लिया गया कि 6 अक्टूबर को कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग की जाएगी.
जिला अध्यक्ष सतबीर सिसाय ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून किसानों को बर्बाद करने के लिए लाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ओपन मार्केट के नाम पर किसानों को पूंजीपतियों के रहम-ओ-करम पर छोड़ने का काम किया गया है. सिसाय ने आगे कहा कि अध्यादेशों में एमएसपी को लेकर कोई बात नहीं की गई है. इससे साफ है कि सरकार ने किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम मूल्य दिए जाने से भी पल्ला झाड़ने का काम किया है.