हिसार: जिले के उकलाना में दम्पति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव कल्लरभैणी में देर रात एक दम्पति ने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए उकलाना के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें:अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीजेपी ने जारी किया व्हिप
उकलाना थाना प्रभारी रोहताश सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कल्लरभैणी गांव के खेतों में बुजुर्ग दम्पति ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है. थाना प्रभारी ने बताया कि इन दोनों की पहचान रमेश कुमार (60 ) और संतोष (58) के रूप में हुई है. थाना प्रभारी ने परिजनों से पूछताछ की और बताया कि इनके दो पुत्र हैं. बुजुर्ग दम्पति छोटे बेटे के साथ खेत में रहते थे.थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें:15 साल की दुल्हन की विदाई के समय पहुंची पुलिस, 24 साल का दूल्हा और दुल्हन का चाचा गिरफ्तार
बताया जा रहा है बुजुर्ग दम्पति कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और पता लगा रही है कि मामले की असली वजह क्या है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.